Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*पेयजल और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं वार्डवासी,मामला वार्ड क्रमांक 14 का हैं देखिए स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां*,

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

पेयजल और गंदगी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी,मामला वार्ड क्रमांक 14 का

देखिए स्वच्छता अभियान कि उड़ती धज्जियां,

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर नगर को स्वच्छ बनाए रखने में नाकाम साबित हो रहा है और वार्ड वासियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को देने में भी पीछे बना हुआ है। नगर पालिका अंतर्गत बस्ती के वार्ड क्रमांक 14 में विभिन्न समस्याएं व्याप्त है जिस पर कार्यालय में शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां स्थित हैंडपंप बिगड़ने पर जल्द सुधार नहीं कराए जा रहे हैं इसी तरह नालियों की सफाई नहीं हो रही है।

हैंडपंप बिगड़ने से परेशान वार्ड वासी-जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 14 विश्‍वकर्मा मोहल्ला में राम जानकी मंदिर के समीप जखीरा के पास स्थित हैंडपंप पिछले एक सप्ताह से बिगड़ा पड़ा हुआ है। यहां नगर पालिका द्वारा नालों के जरिए पानी घर-घर नहीं पहुंचा पा रही है। यहां के रहवासी पूरी तरह से हैंडपंप पर निर्भर हैं, अब उन्हें दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है टैंकर भी समय पर नहीं भेजे जाते। जखीरा के पास लगा हैंडपंप लोगों की जरूरत पूरी कर रहा था लेकिन खराब होने के कारण लोग प्रभावित हो रहे हैं नगरपालिका कार्यालय में सूचना दी जा चुकी है लेकिन नल शाखा द्वारा इस हैंडपंप का सुधार नहीं कराया जा रहा है। नालियों में रूका कचरा और बहते पानी से परेशान लोग अनूपपुर बस्ती स्वच्छ भारत अभियान कहीं नजर नहीं आता इस क्षेत्र में सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है नगर के वार्ड 14 में नालियों की हालत बदहाल है। लबालब कचरे और गंदे पानी से भरी नालियों की सफाई यहां नियमित नहीं हो रहे हैं नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है यहां गहरी ऊंची नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। इसी तरह कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है, लोग वार्ड की उपेक्षा का आरोप नगर परिषद के ऊपर लगा रहे हैं।

जिला मुख्यालय के कई जगह फैली है गंदगी

कहने को मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे भारत स्वच्छ रहे पर उनके अभियान को पलीता लगाते प्रशासनिक अमला द्वारा शायद यह भी पता नहीं कि जिला मुख्यालय में स्थित बस स्टैंड और मुख्य बाजार में ही गंदगी का अंबार लगा होने से आमजनों को इसका कितना खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।

देखिए जिला अनूपपुर से
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज
चंद्रभान सिंह राठौर शहडोल संभाग प्रमुख कि खास खबर

Related Articles

Back to top button