*विभागीय अधिकारी बैंकर्स से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड में प्रगति लाना करें सुनिश्चित – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

विभागीय अधिकारी बैंकर्स से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड में प्रगति लाना करें सुनिश्चित – कलेक्टर
कोविड – 19 के द्वितीय डोज सभी पात्र हितग्राहियों को लगाना करें सुनिश्चित – वंदना वैद्य
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/25 अक्टूबर 2021/
किसान क्रेडिट कार्ड प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कृषि, मत्स्य, सहकारिता, पशु चिकित्सा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ एलडीएम को निर्देशित किया कि, किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंकर्स की बैठक आयोजित कर ब्लॉकवार शिविर आयोजित किये जाए और सभी पात्र हितग्राहियों को केवाईसी प्रदान किया जाए। उक्त निर्देश दिन सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर वंदना वैद्य ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों केा निर्देशित किया कि कोविड-19 के द्वितीय डोज एवं ओवर ड्व्यू सभी पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ लगवाना सुनिश्चित करें इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अनुभाग क्षेत्र के सीईओ जनपद पंचायत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी की बैठक लेकर अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत कोविड-19 का दूसरी डोज लगवाएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें सेशनवाइज ड्व्यू लिस्ट टीकाकरण स्थल पर मैदान कार्यकर्ताओं को एक दिन पूर्व उपलब्ध हो सके जिससे ग्राम स्तरीय टीम सूची लेकर घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए समझाइश दे सकें।
कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि, वार्डवाइज कोविड-19 की द्वितीय डोज की ड्व्यू लिस्ट एवं ओवर ड्व्यू लिस्ट वार्ड प्रभारियों को सौंपे और घर-घर दस्तक देकर सभी का टीकाकरण कराएं।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि, सभी कार्यालय प्रमुख इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहे है जनपद पंचायत सोहागपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदेश स्तर से उन्हें प्रशंसा पत्र दिया है। इसी तरह सभी विभाग के अधिकारी इस दिशा में सतत प्रयास करें और 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें साथ ही यह सुनिश्चित करे कि कोई भी प्रकरणा अन्टेंटेड न रहें।
कलेक्टर ने टीएल पत्रक की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने लोकायुक्त एवं मानवाधिकार के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग को निर्देशित किया कि आगामी परीक्षाओं के मददेनजर सभी परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करें एवं कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन भी परीक्षा केन्द्रों में किया जाए इस तरह परीक्षा केन्द्रो का चयन करें। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता की भी समीक्षा की तथा उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि जिले में अमानक खाद बीज एवं उर्वरक विक्रय करने वाले दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्टर ने सहकारिता, उद्यान, पशु चिकित्सा, पंचायत, जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह धुर्वे, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, एलडीएम एस.सी. माझी, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।