*राजस्व विभाग की जमीन पर प्लाट बनाकर दबंगों के द्वारा गरीबों से की जा रही है अवैध वसूली फिर भी प्रशासन क्यों है मौन*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*राजस्व विभाग की जमीन पर प्लाट बनाकर दबंगों के द्वारा गरीबों से की जा रही है अवैध वसूली फिर भी प्रशासन क्यों है मौन*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में जनता ने आरोप लगाते हुए कहा अमरपाटन राजस्व विभाग के द्वारा गरीब हरिजन आदिवासियों को दी गई
जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा करके कई वर्षों से गरीबों से कर रहे हैं अवैध वसूली किसी से चालीस हजार तो किसी से बीस ऐसे कई गरीबों को दलदल में फंसा कर मोटी रकम अवैध तरीके से वसूली कर रहे हैं लेकिन इससे बड़ी हरकतें तो तब हुई जब दबंगों के द्वारा एक ही जमीन को कई बार बेचा गया और गरीबों से जब मोटी रकम वसूल हो गई तो फिर दूसरे को या फिर दूसरे गांव से लाकर लोगों को फिर से मोटी रकम वसूल कर बेच दी गई इसका मतलब एक जमीन में गरीबों से कई बार पैसे अवैध तरीके से वसूले जा रहे हैं
ऐसा जनता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा धंधा कुम्हारी ग्राम पंचायत में दबंगों के द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है और नकली स्टॉप बनाकर लोगों को दिया जा रहा है जिसकी कोई नौटरी नहीं दी जाती लेकिन आज तक अमरपाटन का प्रशासन पूरी तरह से अनजान बनकर बैठा है यदि दबंगों की जगह कोई और गरीब होता तो प्रशासन कार्यवाही करने से पीछे कभी नहीं हटता
अब देखना यह है कि अमरपाटन राजस्व विभाग के एस डी एम के के पांडे ऐसे भू माफियाओं पर क्या कार्यवाही करेंगे या नहींं1
*आगे देखिए सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी के साथ तहसील अमरपाटन से दीपक तोमर की रिपोर्ट*