*भालूमाडा़ रेत खदान से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप अवैध रेता की चोरी*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

भालूमाडा़ रेत खदान से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप रेता की चोरी
जिम्मेदारों की चुप्पी संदेहास्पद
माफिया मालामाल नदी का अस्तित्व खतरे में
अनूपपुर समाचार
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी से गुजरने वाली जीवनदायिनी केवई नदी का इन दिनों अवैध रूप से रेत उत्खनन किए जाने के कारण उसका स्वरूप भी बदलता जा रहा है जिससे उसका अस्तित्व खतरे में दिख रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व रेत का खनन करते हुए एक ट्रैक्टर चालक की मौत भालूमाडा़ के लाइन दफाई स्थित रेत खदान में हो गई थी तब से ठेकेदार ने रेत उठाना बंद कर दिया है लेकिन वर्तमान समय में यहां के रेत माफिया काफी सक्रिय हैं और दिन रात ट्रैक्टर लगाकर सैकड़ों ट्रैक्टर रेता प्रतिदिन चुराया जा रहा है और उसे महगे दामों पर बेचा जा रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है इस अवैध उत्खनन से जहां एक और राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर नदी का स्वरूप भी बिगड़ता जा रहा है और सबसे मजे की बात यह है कि संबंधित विभाग देख कर भी अनजान बना हुआ है वहीं पर माइनिंग पुलिस फॉरेस्ट विभाग का दिन-रात आना जाना रहता है उन्हीं के सामने यह रेत माफिया अपने ट्रैक्टरों से दिन रात रेता की ढुलाई कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे तरह-तरह के चर्चाओं का दौर गर्म है या यूं कहें कि उक्त अवैध कार्य में संबंधित विभाग की मिलीभगत है भालूमाडा़ व आसपास की जनता ने जिले के कलेक्टर महोदय व अन्य लोगों से मांग किया है कि भालूमाडा़ केव्ई नदी से प्रतिदिन सैकड़ों टिप रेता की चोरी हो रही है उसे तत्काल रोका जाए और इन रेत माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि राजस्व का नुकसान भी ना हो और नदियों का स्वरूप भी ना बिगड़े जिससे कि पृथ्वी का संतुलन बना रहे और जीव जंतु पशु पक्षी व मनुष्य को पीने का पानी प्राकृतिक रूप से मिल सके।
इनका कहना है
भालूमाडा़ के केवई नदी घाट से अगर अवैध रूप से रेत उठ रहा है तो हम उसे तत्काल पकड़ कर कार्यवाही करवाते हैं किसी भी कीमत पर अवैध रेत नहीं उठने दिया जाएगा
हरिशंकर शुक्ला थाना प्रभारी भालूमाडा़

भालूमाडा़ लाइन दफाई केवई नदी घाट से जो रेत उठ रहा है वह राजस्व विभाग का है हमारे फॉरेस्ट लैंड से कहीं रेता नहीं उठ रहा है और अगर हम वहां पकड़ लेते हैं तो कोई न कोई नेता खड़ा हो जाता है इसलिए आप इसकी जानकारी पुलिस या माइनिंग विभाग को दें
कल्याण सिंह
रेंजर कोतमा वन परिक्षेत्र
केवई नदी भालूमाडा से अगर अवैध रेता उठ रहा है तो हम उस पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाते हैं
राहुल शांडिल्य खनिज अधिकारी संबंधित क्षेत्र अनूपपुर
देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर शहडोल संभाग प्रमुख कि खास रिपोर्ट




