*सतना जिला के मैहर नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 में खुलेआम स्वच्छता का अपमान भ्रष्टाचार चरण सीमा पर*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

सतना जिला
मैहर खबर
मैहर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 मैं भ्रष्टाचार चरण सीमा पर
आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड के द्वारा भ्रमण के दौरान स्वच्छता के तहत नगर परिषद सीमा की घोर लापरवाही एवं उपयंत्री और सफाई कर्मियों का यह आलम सामने आया की वहां के जनता के द्वारा यह बताया गया कि 2 या 3 दिन में यहां सफाई कर्मी आते हैं
और नाम मात्र के लिए सफाई करते हैं और चले जाते हैं जिसमें अधिकारी का नजर पढ़ते हुए भी अनदेखी कर देते हैं जो मैहर में एसडीएम सुरेश अग्रवाल का आना जाना अक्सर इस गल्ला मंडी रोड पर बना रहता है
फिर भी नजर पढ़ते हुए भी अनदेखी करते हैं और तो और एसडीएम अग्रवाल लगातार मैहर क्षेत्र में पदस्थ है और यहां की वह खुद निवासी हैं जोकि शासन की गाइडलाइन के विरुद्ध और लोगों के द्वारा यह बताया गया कि इनका यदि ट्रांसफर होता है तो यह दो 4 महीने में पुनः ट्रांसफर करवा कर मैहर क्षेत्र ही आते हैं ऐसा क्या माहौल है
लेटेस्ट सबसे बड़ी बात यह है कि नगर पालिका सीएमओ के द्वारा मैहर नगर पालिका में नजर अंदाज क्यों करते हैं और ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर क्यों नहीं करते कार्यवाही अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर महोदय ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं
तुराजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर