*तहसील अमरपाटन में नगर परिषद सीएमओ प्रभु शंकर खरे एवं उपयंत्री आशुतोष तिवारी के द्वारा अपने स्वयं की जिम्मेदारी में हटाया गया अतिक्रमण*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*तहसील अमरपाटन में नगर परिषद सीएमओ प्रभु शंकर खरे एवं उपयंत्री आशुतोष तिवारी के द्वारा अपने स्वयं की जिम्मेदारी में हटाया गया अतिक्रमण*
मध्य प्रदेश सतना जिला के अमरपाटन नगर परिषद सीएमओ के द्वारा ली गई जानकारी तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है हम स्वयं अपनी जिम्मेदारी से अतिक्रमण को हटवा रहे हैं
और जो सामान लोगों के निकल रहा है वह हम अपने कब्जे में ले रहे हैं क्योंकि मेन रोड में सटी हुई दुकान वालों के द्वारा किया गया अतिक्रमण में रखी हुई दुकानों से आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को सफाई कर्मियों को लेकर के दुकान एवं सामग्री को अतिक्रमण से हटवाए और सामग्री को अपने ही कब्जे में लेकर नगर परिषद में जप्त कियाा जा रहा है
राजधानी एक्सप्रेस के एमपी हेड के द्वारा नगर परिषद सीएमओ से जानकारी ली गई तो यह उनके द्वारा बताया गया कि आवागमन एवं साफ सफाई में बेधान हो रहा था और कुछ लोगों के द्वारा 181 पर भी शिकायत की गई थी इस बात को लेकर के दो जगह पर अतिक्रमण की दुकानें 10 से 15 हटाई गई जगह का नाम रामनगर तिराहा एवं गांधी चौक
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट