कटनी के माधवनगर में युवक की पत्थर पटककर (निर्मम-हत्या) आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जिला कटनी मध्य प्रदेश

कटनी के माधवनगर में युवक की पत्थर पटककर (निर्मम-हत्या) आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला
कटनी के अंतर्गत माधवनगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां मामूली कहासुनी के बाद रोहित चंचलानी नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान रोहित के साथ मारपीट की गई और फिर पत्थर से सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
गंभीर अवस्था में उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक रोहित अपने पीछे वृद्ध विधवा मां और लगभग 22 वर्षीय अविवाहित बहन को छोड़ गया है।
इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो इस घटना की जड़ें बीते कुछ महीनों में हुए विवादों से जुड़ी हो सकती हैं, जिनमें राहुल बिहारी से संबंधित मामलों का नाम भी सामने आ रहा है।
यह वही घटनाक्रम हैं, जिनकी गूंज पहले भी कटनी की गलियों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सुनाई दी थी।
इस निर्मम हत्या का आरोप दीपक मोटवानी, मोहित धामेचा, महेश आडवाणी और आकाश पोपटानी पर लगा है।
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस पूरी साजिश के पीछे एक स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक प्रकाश आहूजा का हाथ है, जो पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार है।
फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं और माधवनगर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आमजन में असुरक्षा की भावना भी पैदा करता है।
पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।