* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया महाविद्यालय कोतमा में ताला बंद का आव्हान*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया महाविद्यालय कोतमा में ताला बंद का आव्हान
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट
डोला / विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष भावेश गौतम के नेतृत्व में 22 सूत्रीय ज्ञापन समस्याओं की समयावधि पूरी हो जाने पर भी कॉलजे प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ना तो शुद्ध पेयजल न स्वच्छता ना ही एनसीसी की। इसी प्रकार 22 समस्याओं को दरकिनार करते हुए प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सो रहा है अभाविप सदैव से छात्र हितेसी कार्यों को तत्परता से करने को प्रतिबद्ध है ।
इसी तारतम्य में एमएम कॉलेज कोतमा में ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें विधार्थी परिषद के साथ साथ सभी छात्र मौजूद थे।
घंटो तक चले आंदोलन से मिला आश्वाशन
घंटो चले आंदोलन के पश्चात महाविधालय के प्राचार्य द्वारा पेयजल की समस्या एक दिन के भीतर तथा अन्य विषयों को दो दिनों के भीतर लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया।
इनकी रही उपस्थिति
आंदोलन में मुख्य रुप से जिला संयोजक नितेश सिंह,गणेश यादव,कल्याण मिश्रा,रवि सोनी,आयुष रॉय,भीमसेन यादव,सौरभ पांडे एवं परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।