*अपने पिता पर गोली चलाने वाले पुत्र के खिलाफ मामला हुआ पंजीबद्ध फरार हुए आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी Police*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*आपने पिता पर गोली चलाने वाले पुत्र के खिलाफ मामला हुआ पंजीबद्ध फरार हुए आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी Police*
जिला अनूपपुर तहसील कोतमा पिता पर गोली चलाने वाले पुत्र के विरुद्ध भालूमाडा police ने दर्ज किया 307 का मामला आरोपी की तलाश में जुटी Police थाना भालूमाडा क्षेत्र के हालो ब्लॉक के रहने वाले कालरी कर्मचारी कमल प्रसाद पाटकर को 21 जून 2021 को उनके पुत्र अंशुल पाटकर के द्वारा उन्हें गोली मारे जाने की घटना के मामले में भालू माडा Police ने आरोपी पुत्र अंशुल पाटकर के विरुद्ध धारा 307 25 /27 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
इस घटना को अंजाम देने वाले पुत्र की गिरफ्तारी के उपरांत ही मामले का खुलासा हो पाएगा या फिर एक पुत्र ने पिता पर गोली क्यों चलाई वही घटना में घायल पिता कमल प्रसाद पाटकर का उपचार बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है
जहां उसक जबड़े में फसी गोली को ऑपरेशन के उपरांत निकाला जाएगा थाना भालूमाडा Police आरोपी की तलाश कर रही है थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि आरोपी शीघ्र Police के गिरफ्त में होगा
*तहसील जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट*