*अनूपपुर जिला में अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी विस्तार से बैठक हुई संपन्न*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी विस्तार बैठक संपन्न* 👈
👉 *शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट* 👈
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
अनूपपुर/आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को समय दोपहर 12:00 बजे से स्थान इंदिरा चौक रेस्ट हाउस अनूपपुर में अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ जिला अनूपपुर की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बैठक संपन्न हुई
बैठक में चर्चा के दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चल रही योजना के तहत समाज में प्रचार-प्रसार हो इस उद्देश्य को लेकर संगठन काम करती रहेगी साथ ही पत्रकारों के हित के लिए आवश्यक कानून बनाए जाएं इस संबंध में भी चर्चा की गई!
अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह चंदेल की अनुमति से एवं संभागीय अध्यक्ष रामसागर सिंह जी की सहमति से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पटेल के द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई
जिसमें जिला उपाध्यक्ष कमलेश राठौर सुदर्शन न्यूज़,प्रवीण चंद्रवंशी दैनिक विश्व दीर्घा,पुनीत सेन दैनिक समय जगत,चंद्रभान सिंह राठौर राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़,जिला महासचिव दयाशंकर पटेल मध्य भूमि के बोल,जिला सचिव मोहन यादव नया भारत दर्पण समाचार,दीपक मेहरा हिंदी खबर,शिवा सेन दैनिक क्रांति दूत, यादवेंद्र पटेल टीवी हंड्रेड न्यूज़, चेतन गुप्ता कैमरा 24 न्यूज़, जिला कोषाध्यक्ष हिमांशु पासी आई एन डी 24 न्यूज़,जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी प्रभारी सर्वेश पांडे दैनिक गोल्ड समाचार, नियुक्त किए गए हैं।
साथ ही चेतन गुप्ता कैमरा 24न्यूज़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़,आकाश गुप्ता राज एक्सप्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनूपपुर,विवेक शर्मा एमपी न्यूज़ कास्ट ब्लाक महासचिव अनूपपुर,भूपत नायक एपीआर न्यूज़ ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी,रामचरण मिश्रा के एन एन न्यूज़ ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए हैं सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किए।