*कोतमा टीम को परास्त कर नगर परिषद डोला की टीम रही विजेता*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोतमा टीम को परास्त कर नगर परिषद डोला की टीम रही विजेता
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा मे स्व.रामदेव शर्मा स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट का मुकाबला राइजिंग स्टार कोतमा व नगर परिषद डोला के मध्य 27/12/2021 को आर.के.स्कूल हर्री के खेल मैदान मे खेला गया जहां पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी डोला मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत एम्पायर द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों के सम्मुख ट्रास की परिक्रिया सम्प्पन की गई।
ट्रांस जीतने के उपरांत बल्लेबाजी का लिया फैसला
राइजिंग स्टार कोतमा के कप्तान विवेक सिंह द्वारा ट्रश जीतने के उपरांत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया व विपक्ष की टीम को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया गया जहां 12 ओवर के मैच में 6 विकेट खो कर 125 रन का स्कोर खड़ा कर 126 रन का लक्ष्य नगर परिषद डोला टीम के समक्ष रखा गया जिस पर 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर परिषद डोला की टीम के खिलाड़ियों द्वारा बहुत ही रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर विजेता रही।
आशुतोष रहे मैन आफ द मैच
नगर परिषद डोला के युवा खिलाड़ी आशुतोष जिन्होंने महज 12 गेंदों पर छक्के व चौके की मदद से 25 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट अर्जित किये जिन्हें मैच का मैन ऑफ द मैच मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा दिया गया।