Breaking Newsअध्यात्मअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीटेक्नोलॉजीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविदेशसतनासम्पादकीयसागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शहडोल संभाग कमिश्नर महोदय जी ने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने एवं समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाली निर्माण एजेन्सियों को नोटिस दे रहे हैं कमिश्नर*

शहडोल संभाग मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नही करने वाली निर्माण एजेन्सियों को नोटिस दें- कमिश्नर* 👈

👉 *राजधानी संभाग एक्सप्रेस* 👈

👉 *शहडोल संभाग में निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं- कमिश्नर* 👈

👉 *समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नही करने वाली निर्माण एजेन्सियों को नोटिस दें- कमिश्नर* 👈

👉 *उमरिया से शहडोल सड़क का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिश्नर* 👈

👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
👉 *संभाग – शहडोल समाचार -* 👈

शहडोल संभाग के कमिश्नर महोदय नरेश पाल ने शहडोल संभाग में सड़को, शासकीय भवनों, खेल मैदानों, स्कूल भवनों, तहसील कार्यालयों एवं अन्य निर्माणाधीन निर्माण कार्याें को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने निर्माण विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिए है कि,

वे भूमि संबंधी प्रकरणों को कलेक्टरों के संज्ञान में लाए तथा भूमि संबंधी प्रकरणो के निराकरण के बाद तेजी से निर्माण कार्य कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भूमि संबधी विवादो के कारण निर्माण कार्याें में गतिरोध उत्पन्न नही होना चाहिए।

कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरो को निर्देश दिए है कि वे चालू सप्ताह में शिविरो का आयोजन कर भू-अर्जन की राशि का वितरण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करे। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल आज निर्माण कार्याें एवं भू- अर्जन से संबंधित कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियो को दिए। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग की कार्याें की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि, जो निर्माण एजेन्सी निर्माण कार्याें को पूर्ण करने में विलंब कर रही है ऐसी निर्माण एजेन्सियो को नोटिस जारी करे तथा तेजी से निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने मेडिकल काॅलेज में पेयजल व्यवस्था के कार्याें, शहडोल संभाग के तहसील कार्यालयो में निर्माणाधीन रिकार्ड रूम के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निवार्चन कार्यालयो भवनो के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियो को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में निर्वाचन कार्यालय भवनो के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे उमरिया से शहडोल राष्ट्रीय राज्य मार्ग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि, इस कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। बैठक में बुढार से अमरकंटक मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के ऐसे सभी मार्ग जिनमें मेन्टेनेंस की आवश्यकता है तथा मेन्टेनेंस के लिये ऐसी सड़के निर्माण एजेन्सी के अधीन है ऐसी सड़को की मरम्मत समय पर की जाए।

कमिश्नर ने अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सड़को की मरम्मत के लिये वे नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराए। बैठक में पीआईयू द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्याे की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि रमसा के कार्याें लोक शिक्षण विभाग के कार्याें, मिनी स्टेडियम, राजस्व विभाग के कार्याें एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री सरोधन सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री बी0के0 पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर0एस0 भील एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button