*कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू के अभिभाषक कक्ष पहुंचकर अभिभाषकों से की चर्चा*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू के अभिभाषक कक्ष पहुंचकर अभिभाषकों से की चर्चा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन शनिवार दिनांक 10 जुलाई 2021 को जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ने तहसील कार्यालय गोहपारू का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू के सभागार कक्ष, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट रूम एवं तहसील परिसर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में व्यवस्थित साफ सफाई रखने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अभिभाषक कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा को कहा कि इस प्रकार की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें कि बीच में आने जाने वालों के लिए रास्ता उपलब्ध हो।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था टीन शेड के नीचे जीरा पत्थर आदि डलवाकर समतलीकरण कराने के निर्देश एसडीएम जयसिंहनगर को दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, तहसीलदार गोहपारू मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।