*जिला महिला कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन डीजल पेट्रोल खाद्य सामग्री कि बेहतासा वृद्धि पर सरकार लगाये रोक – मंजू मिश्रा*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

जिला महिला कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीजल पेट्रोल खाद्य सामग्री कि बेहतासा वृद्धि पर सरकार लगाये रोक – मंजू मिश्रा
वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/अनूूपपुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजू मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने अनूपपुर पहुंची मध्यप्रदेश शासन की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह को बढ़ती महंगाई को लेकर एक ज्ञापन सौपी जिला महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा ज्ञापन में जो मांगे उल्लेखित की गई उनमें प्रमुख रूप से पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से परेशानी- भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बेतहासा मूल्य वृद्धि से आम नागरिकों के जीवन को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है।
पूरे भारत में अनूपपुर जिला पेट्रोल, डीजल की महंगाई में चर्चा का विषय बना हुआ है सर्वाधिक दाम पूरे भारत में अनूपपुर में है जिससे खान-पान से संबंधित एवं आवागमन से संबंधित सामग्रियों का रेट काफी बढ़ गया है महंगाई के चलते लोगो की कमर टूट गई लॉकडाउन के समय मोटर वाहन चालकों को ठेकेदारों को राहत प्रदान की गई लेकिन आम जनता को किसी तरह की राहत नहीं दी गई महंगाई के चलते गरीब आदिवासी, मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आशा कार्यकर्ताओं का न्यूनतम वेतन 18 हजार से 24 हजार निर्धारित किया जाए आशा कार्यकर्ताओं की सहयोगियों को कर्मचारी के रूप में और लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मी जिन पर आवश्यकता पड़ने पर कार्य लिया जाता है उनके भविष्य को देखते हुए
नियमितीकरण किया जाए कोविड-19 की ड्यूटी में कार्यरत सभी आशा एवं सहयोगियों को निर्धारित राशि का तुरंत भुगतान किया जाए कोविड-19 के दौरान जान गवाने वाले करोना योद्धा आशा कार्यकर्ता के परिवार को शासन द्वारा उपकरण के लिए विशेष भत्ता उपलब्ध कराया जाए आशा एवं सहयोगी नो के आकस्मिक सेवाएं दुर्घटना बीमारी प्रसव एवं अन्य परिस्थितियों में शासकीय कर्मियों की तरहसवैतनिक अवकाश दिया जाए
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने बिजली कटौती को दूर करने एवं रेत के सहज उपलब्धता एवं सही रेट आमजन को दिलाने की कृपा करें।जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह को ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को, सुनील शराब विधायक कोतमा मनोज सराफ अंगा सरोज लोधी सुषमा गुप्ता शबनम खान सरिता सोनी सुलेखा यादव शोभा सिंह सुषमा सावित्री आशा वर्मा पार्षद राधा शहीदा पिंकी प्रजापति गरिमा सिंह चंदा राठौर संध्या वर्मा कमला सिंह सिंगर सुमन राय क्षमा सिंह रंजीता चौहान राज तिवारी, चंद्रभूषण त्रिपाठी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह राघवेन्द्र पटेल, उत्तम पटेल, मनोज पटेल, सेवादल यूथ अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, भूरा यादव, चंदन सिंह, प्यारेलाल सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर, रियाज मंसूरी, विनय कांत प्रजापति आदि कांग्रेस जन सहित महिला कांग्रेस की सदस्य उपस्थित रही।