Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*जिला अनूपपुर के राजेन्द्रग्राम लैम्पस राजेन्द्रग्राम के किसानों ने विगत कुछ दिन पूर्व अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गबन खयानत 420 का आरोपी रामयष षर्मा को राजेन्द्रग्राम लैैम्पस मे ज्वाईन न कराने व प्रभार न दिये जाने की मांग की गई थी*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*👈

*उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

*रामयश शर्मा पर फूटा किसानों का आक्रोेस संस्था से निकाल किया पुलिस के हवाले*

👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर* 👈

👉 *अनूपपुर अनूपपुर -* 👈

राजेन्द्रग्राम/ लैम्पस राजेन्द्रग्राम के किसानों ने विगत कुछ दिन पूर्व अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गबन खयानत 420 का आरोपी रामयष षर्मा को राजेन्द्रग्राम लैैम्पस मे ज्वाईन न कराने व प्रभार न दिये जाने की मांग की गई थी। परंतु रामयश शर्मा लगातार संस्था मे आकर किसानों को बरगलाने का काम कर रहा था जिससे नाराज किसान एवं जयस संगठन का आक्रोष फूट गया और सभी किसान रामयश शर्मा को संस्था से निकालकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये पुलिस के हवाले कर दिया।

*05 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

जयस संगठन एवं समस्त उपस्थित किसानों ने सामूहिक रुप से रामयष षर्मा के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच एवं तत्यकाल गिरफतारी को लेकर कलेक्टर अनूपपुर के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को 5 सूत्रीय मांग एवं 2 दिन के अंदर गबन खयानत के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का अल्टीमेटम दिया गया। और कहा गया कि यदि सीघ्र ही कार्यवाही नही की जाती तो बाध्य होकर हम सभी उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।

*इन मुद्दों पर की गई कार्यवाही की मांग*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेन्द्रग्राम में विगत 10 वर्षों से रामयश शर्मा प्रभारी प्रबंधक बनकर गरीब आदिवासी भोले भाले किसानों का शोषण कर अत्याचार कर रहा है जबरन अंगूठा दस्तखत करवाकर उनके नाम ऋण स्वीकृत कर ऋण की राशि हड़प लेता है एवं किसानों के पट्टे जप्त कर लेता है मुख्यमंत्री द्वारा 2 लाख तक के किसानों का ऋण माफ कर देने के बाद भी इनके द्वारा किसानों से जबरन वसूली कर खातों में पोस्टिंग ना करके पूरा पैसा हड़प लिया गया है जिसकी जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाय।

*पूर्व मे विधानसभा मे गूंजा था मामला*

इनके द्वारा पूर्व में खाद्यान की कालाबाजारी की गई थी जिसकी जांच कमेटी द्वारा जांच कर खाद्यान की हेरा फेरी करना सिद्ध पाया गया था जिस पर तात्कालिक एसडीएम राहुल फटिंग हरिदास (आईएएस) द्वारा बिभाग से संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी एवं पुष्पराजगढ़ विधायक माननीय फुन्देलाल सिंह द्वारा विधानसभा प्रश्न भी उठाया गया था जिस पर बिभागीय मंत्री द्वारा तत्काल हटाये जाने का आदेश किया था परंतु रामयश शर्मा अपने रसूक के दम पर राजनैतिक पकड़ बनाकर लैम्पस प्रबंधक पद पर बना रहा जबकि रामयश शर्मा का मूल पद सइउ है जिन्हें सिर्फ फील्ड में वसूली व ऋण वितरण के लिए रखा गया था। जिसमें कूटरचित कर समस्त दस्तावेजो में अपने ही हस्तलिपि से अपना प्रमोशन कर प्रबंधक बना हुआ है। जिसे संस्था से बाहर किया जाए।

*जांच कमेटी द्वारा सिद्ध पाया गया आरोप*

रामयश शर्मा के बिरुद्ध लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता ने कमेटी बनाकर उक्त सभी मामलों की जांच कराई गई जिस पर कमेटी द्वारा 12 की रिपोर्ट सौंपी गई जिसपर इनके द्वारा संस्था में लगभग 04 करोड़ रुपये का गबन खयानत करना शिद्ध पाया गया जिसके आधार पर कलेक्टर अनूपपुर द्वारा पत्र क्रमांक 2665 दिनांक 04.07.2020 संबंधित बिभाग को पत्र जारी कर पुलिस प्रकरण तैयार कराने के लिए आदेशित किया गया जिस पर राजेंद्रग्राम लैम्पस प्रबंधक रघुनाथ सिंह द्वारा राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने में धारा 420 का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया जो अभी भी माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है परंतु रामयश शर्मा पुनः राजेन्द्रग्राम संस्था में जबरन घुसकर लैम्पस प्रबंधक रघुनाथ सिंह एवं उपस्थित कर्मचारियों को कार्य नही करने दे रहा है और कहता है मुझे प्रभार दो नही तो तुमको भी काम नही करने दूंगा और धान खरीदी कार्य को प्रभावित कर रहा है जिसकी लिखित शिकायत 10 दिसम्बर को उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर महोदय को समस्त किसानों द्वारा सौपा गया था जिसपर कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशासक डी आर कुर्वेती को रामयश शर्मा को संस्था में ज्वाइन न कराने एवं प्रभार न दिये जाने का मौखिक आदेश देकर किसानों को आश्वस्त किया गया था परन्तु रामयश शर्मा अभी भी राजेन्द्रग्राम संस्था में जबरन घुसकर किसानों को बरगला रहा है। और शासकीय कार्य प्रभावित कर रहा है जिसपर तत्काल रोक लगाया जाय।

*सीघ्र खाली कराया जाय संस्था के नाम आरक्षित दुकानें*

रामयश शर्मा संस्था के नाम आरक्षित 04 दुकाने बगैर नीलामी कराये अपने पुत्र व परिवार के सदस्यों के नाम एलाट कर भीतरी दीवार तोड़ कर अपनी निजी टीव्हीयस मोटर सायकल की एजेंसी खोल रखा है। जिसकी जांच कर सीघ्र खाली करायी जाकर क्षतिपूर्ति वसूली की जाय।

*करोड़ों की अकूत समपत्ति की गई है अर्जित*

विगत 05 वर्ष पहले तक इनके परिवार का नाम गरीबी रेखा में जुड़ा हुआ था इनके द्वारा संस्था का एवं किसानों की धरता राशि हड़प कर 05 वर्षो में अपने सगे संबंधियों के नाम राजेन्द्रग्राम अनुपपुर में आलीशान डबल स्टोरी मकान 04 ट्रक एवं करोड़ो की अकूत सम्पत्ति अर्जित कर रखी है जिसकी निष्पक्षता से जांच कराई जाय।

Related Articles

Back to top button