जिला सतना कलेक्टर का आदेश जारी शिकायतों की संतुष्टि पूर्ण निराकरण ग्रेडिंग में लाए सुधार
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला सतना कलेक्टर का आदेश जारी शिकायतों की संतुष्टि पूर्ण निराकरण ग्रेडिंग में लाए सुधार*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 जुलाई 2023/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान जुलाई माह की कुल 9103 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीएम, जनपद के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में डी श्रेणी के विभाग सी और बी श्रेणी के विभाग ए श्रेणी में आने के प्रयास करें। जिन शिकायतों को फोर्स क्लोज किया जाना है। उनका विधिवत परीक्षण कर तथ्यात्मक प्रतिवदेन के साथ प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाईन की हितग्राही मूलक शिकायतों को हितग्राही से सम्पर्क कर संतुष्टि पूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। लोक सेवा गारंटी के समय बाह्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।

खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में बताया गया कि राशन दुकानों में खाद्यान्न का डिस्पैच जुलाई माह का 81 प्रतिशत किया जा चुका है। सभी राशन दुकानों में समय पर खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश जिला प्रबंधक नान को दिये गये। राशन दुकानें नियमित रूप से खुले और सुगमता से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारी, नियमित भ्रमण निरीक्षण करें। अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर संबंधित दुकान के विरूद्ध कार्यवाही करे। जल निगम के कार्यों की समीक्षा में सतना बाणसागर सामूहिक ग्राम पेयजल योजना का इन्टेक वेल का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा में बताया गया कि अब तक जिले में 32755 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है पंजीयन के मामले में सतना जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जबकि 216 औद्योगिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों ने 573 की वेकेंसी सत्यापित कराई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 में बताया गया कि अब तक 4247 महिला हितग्राहियों ने आनलाईन पंजीयन कराया है। कलेक्टर ने द्वितीय चरण की पंजीयन की गति बढ़ाने और प्रथम चरण की शेष पंजीकृत लाभार्थियों की डीबीटी सक्रिय, आधार सक्रिय की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।




