चरित्र शंका पर पति ने पत्नी को (धारदार-हथियार) जैसे टांगा से उतारा मौत के घाट दोनों ने किया था प्रेम विवाह
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

चरित्र शंका पर पति ने पत्नी को (धारदार-हथियार) जैसे टांगा से उतारा मौत के घाट दोनों ने किया था प्रेम विवाह
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ।
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
राज्य छत्तीसगढ़
जिला एमसीबी के थाना क्षेत्र केल्हारी के ग्राम पंचायत कछौड के ग्राम पतेराटोला का मामला जहां बीती रात महासिंह (23) ने चरित्र शंका कर अपनी पत्नी चंद्रवती (22) के दोनों पैर कटे और उसके बाद गले पर टंगा मारा।
घटना देर रात होने के कारण सभी परिजन सो रहे थे, जब तक वह घटना स्तर तक पहुंचे तब तक मानसिंह की पत्नी चंद्रवती की मृत्यु हो चुकी थी।
जिसकी मृतक चंद्रवती के ससुर बृजभान सिंह ने केल्हारी थाने में दी। आरोपी पति अभी चल रहा है फरार।
बृजभान सिंह ने बताया कि मेरा बेटा महा सिंह सेमरिया की लड़की चंद्रवती से प्यार करता था और करीब 4 वर्ष पहले अपने घर ले आया था।
प्रेम विवाह कर लिया था। कुछ दिन ठीक से रहने के बाद बेटा बहू में बहू पर चरित्र शंका कर बहू के साथ झगड़ा करता था।
करीब एक डेढ मांह पहले लड़ाई झगड़ा के कारण बहु चंद्रवती अपने पिता राजाराम गोड के साथ अपने मायके चली गई थी।
इसके बाद 31 मई 2024 को आरोपी महासिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर आया। उसी दिन बेटा और बहू के बीच झगड़ा हो रहा था। और 2 जून 2024 को घर के सभी सदस्य खाना पीना खाकर अलग-अलग सोने चले गए
तभी करीब रात 10:00 बजे महा सिंह और चंद्रवती के बीच के बीच झगड़ा हो रहा था।
तभी मेरी बहू मेरे पास आई और कहीं मुझे बचा लो। मगर मेरा लड़का मुझे ही मारने की बात कहने लगा
इसके बाद मैं अपने पड़ोसी को बुलाने चला गया और आकर देखा तो बहु मरी हुई आंगन पर पड़ी थी।