*प्रदेश में जब कोविड की दूसरी लहर और भी तेजी से हमला कर रही है। तब प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की बजाय अपने प्रचार और पाखंड पर पैसा खर्च कर जनता के जीवन को ही खतरे में डाल रही है।*
भोपाल मध्य प्रदेश

आवश्यकता आग्रह की नहीं ऑक्सीजन की है: माकपा
भोपाल / प्रदेश में जब कोविड की दूसरी लहर और भी तेजी से हमला कर रही है। तब प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की बजाय अपने प्रचार और पाखंड पर पैसा खर्च कर जनता के जीवन को ही खतरे में डाल रही है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें प्राकृतिक मौतें नहीं बल्कि सरकार की लापरवाही से हुई हत्यायें हैं। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की बजाय स्वास्थ्य आग्रह का नाटक कर रहे हैं।
माकपा ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण न केवल प्रदेश भर में कोविड मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है, बल्कि सरकारी संरक्षण में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी भी हो रही है।
जसविंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, स्वास्थ्य आग्रह की नहीं।
माकपा ने मांग की है कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और दुरुस्त करने पर ध्यान दें, ताकि प्रदेश की जनता का जीवन के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।




