*कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने किया रक्तदान, नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने किया रक्तदान, नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/30 दिसंबर 2021/
जिला चिकित्सालय शहडोल में पूर्व सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने रक्तदान किया। इस दौरान कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने शहडोल जिले के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य लोगों से अपील किया है कि रक्तदान शिविरों में रक्तदान कर मानव हितार्थ के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। इस दौरान सिविल सर्जन जी.एस. परिहार, पैथालॉजिस्ट डॉ.सुधा नामदेव सहित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।