*हरदम सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचा.मौहार के सरपंच सचिव खुलेआम उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां, आज सोमवार को भी पंचायत में लटका नजर आया ताला खबर चलने के बाद भी उच्च अधिकारी हैं मेहरबान*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*हरदम सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचा.मौहार के सरपंच सचिव खुलेआम उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां, आज सोमवार को भी पंचायत में लटका नजर आया ताला खबर चलने के बाद भी उच्च अधिकारी हैं मेहरबान
जी हां देखिए मामला जनपद पंचायत सोहावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहार का जहां सरपंच एवं सचिव की चल रही है सरेआम मनमानी और उड़ाई जा रही है
शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां, वैसे तो सोमवार एवं गुरुवार को ग्राम पंचायत खुलने का आदेश हुआ था लेकिन हमेशा लटका रहता है ग्राम पंचायत के गेट पर ताला और चला रहे हैं
सरपंच एवं सेक्रेटरी अपनी मनमानी करते हुए और खबर चलने के बाद भी जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के उच्च अधिकारी नहीं करते हैं कार्यवाही अपराधि को दे रहे हैं बढ़ावा
इसीलिए सरपंच सीयल पाल का कहना है कि अधिकारी हैं हमारे मुट्ठी में इसलिए अपनी खुली मनमानी चल रही है
और प्रशासन मेहरबानी कर रहा है सरपंच पर
*तहसील कोठी से पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट*