Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम
*यूरिया खाद की काला बाजारी पर भड़के किसान एवं सभी किसानों ने मिलकर किया चक्का जाम और संचालक पर ब्लैक तस्करी का लगाया आरोप*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*यूरिया खाद की काला बाजारी पर भड़के किसान एवं सभी किसानों ने मिलकर किया चक्का जाम और संचालक पर ब्लैक तस्करी का लगाया आरोप*
जी हां सतना जिला के थाना सभापुर क्षेत्र बिरसिंहपुर में यूरिया खाद न मिलने से किसानों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए किया चक्काजाम बिरसिंहपुर जैतवारा स्टेट हाईवे 52 मुख्य सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर कर रहे प्रदर्शन। नगर में स्थित सीताराम फर्टिलाइजर नामक दुकान के संचालक राजगुरु पर लगाए गंभीर आरोप और किसानों ने यह भी कहा स्टॉक के बाद भी नहीं दे रहे खाद कृषि विभाग को हम किसानों ने सूचित भी किया फिर भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही *सतना जिला से संवाददाता नेहा शुक्ला की रिपोर्ट*