*जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी हृदयविदारक घटना में 3 जिन्दा जले 1 फांसी पर झूला 1 की हालत नाजुक*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार*
*जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी हृदयविदारक घटना में 3 जिन्दा जले 1 फांसी पर झूला 1 की हालत नाजुक*
**रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
*अनूपपुर/जैतहरी समाचार*
वेंकटनगर / जैतहरी जिले की जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा बीती रात 1:30 बजे के आसपास ह्रदयविदारक घटना हुई है जिसमें चार लोग जिंदा जलया गया हैआरोपी म्रतक दीपक विश्वकर्मा ने आग लगने के बाद खुद फांसी लगा ली है घटना में एक पुरुष ओमकार विश्वकर्मा उम्र 35 साल एक महिला कस्तूरिया और एक 17 साल की बच्ची की मौत हो गई है, दीपक का भतीजा उम्र लगभग 5 साल हालत नाजुक है जिसे।
शहडोल उपचार हेतु रिफर कर दिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का भाइयों के साथ विवाद था जिसको लेकर के आए दिन विवाद होते थे संभवत उसी में आरोपी ने कमरे पर पेट्रोल छिड़ककर सोते भाई भतीजी निधि और भाभी को जलाने का का प्रयास किया जिसमें उसके भाई की भाभी और बच्ची की मौत हो गई एक छोटा भतीजा जिसकी हालत नाजुक है उसको शहडोल रेफर किया गया है घटना में करने के बाद आरोपी दीपक शर्मा खुद फांसी पर झूल गया मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही जैतहरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था कमरे कमरे में लगी हुई आग को बुझाया गया।शवों का पंचनामा बना कर विवेचना में की जा रही है।