शासकीय विद्यालय जमथान में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,बच्चों की प्रतिभा ने जीता सबका दिल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

शासकीय विद्यालय जमथान में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,बच्चों की प्रतिभा ने जीता सबका दिल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) के अंतर्गत भरतपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जमथान में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी, रंग-बिरंगी गतिविधियों और प्रतिभा प्रदर्शन से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई।
बच्चों ने अलग-अलग आकर्षक स्टॉल और छोटे-छोटे मेले के रूप में दुकानें लगाकर अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी कौशल क्षमता दिखाई, बल्कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया।

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के बालक अध्यक्ष रज्जू सिंह राजेंद्र प्रसाद सांघे, और विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित यह बाल दिवस समारोह बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा।
बालक-बालिकाओं ने मिलकर खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और समूह प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम सफल और यादगार बन गया।
अंत में, कार्यक्रम का समापन अभिभावकों को संबोधित संदेश के साथ किया गया
जिसमें बच्चों की शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया।




