Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

ग्राम कन्नौज में मजदूर संघ की बैठक वन अधिकार पट्टा एवं जनसमस्याओं पर हुई चर्चाएं

तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

ग्राम कन्नौज में मजदूर संघ की बैठक वन अधिकार पट्टा एवं जनसमस्याओं पर हुई चर्चाएं

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)

गरीब, मजदूर और किसानों की समस्याओं को लेकर उठी आवाज; कहा—डबल इंजन की सरकार में जनता की बातें अनसुनी

भरतपुर (एमसीबी)।
छत्तीसगढ़ राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड भरतपुर की ग्राम पंचायत कुंवारी (आश्रित ग्राम कन्नौज) में मजदूर संघ के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान और गरीब मजदूर-किसान परिवारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह रहीं, वहीं कोरबा लोकसभा अध्यक्ष श्री रमाशंकर मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं वन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

वन अधिकार पट्टा और जनकल्याण योजनाओं पर चर्चा

बैठक में मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने ग्रामवासियों को वन अधिकार पट्टा के महत्व और उससे मिलने वाले अधिकारों की जानकारी दी।
साथ ही, शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा मजदूरी भुगतान, राशन वितरण, और किसानों के हित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती सुखमंती सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी गरीब या मजदूर को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी।

ग्रामीण बोले – डबल इंजन की सरकार में भी सुनवाई नहीं

ग्रामवासियों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार के दावों के बावजूद गरीब, मजदूर और किसान वर्ग की समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज भी मजदूरी भुगतान, राशन कार्ड सुधार और वन अधिकार पट्टा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार लगातार “विकास” का दावा करती है,

लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने अधिकारों को समझे और उन्हें पाने के लिए संगठित होकर आवाज उठाए।

जनता को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना जरूरी — मिश्रा

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि सरकार तभी जवाबदेह होगी जब जनता अपने अधिकारों के लिए सजग रहेगी। उन्होंने कहा कि मजदूर, किसान और आम जनता को मिलकर एकजुटता के साथ अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए।

Related Articles

Back to top button