थाना बाकल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे अंदर सुलझाई।
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बाकल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे अंदर सुलझाई।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक अंधे हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाने में सफलता हासिल की है।
दरअसल सूचनादाता द्वारा थाने में सूचना दी गई कि चनपुरा गांव के गणेश पंडाल के बगल में बने आंगनबाड़ी आरोग्य केंद्र में ग्राम कोटवार सीताराम वंशकार का शव पड़ा हुआ है।
प्रभारी जब घटनास्थल पर पहुंची तो प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर में घसीटने एवं नीले निशान मिलने से संदेह हुआ, पी एम रिपोर्ट में अंदरूनी चोट, रीढ़ की हड्डी व पसली का टूटना बताया गया
मुखबिर तंत्र से एक दिन पहले गांव के ही मनीष पटेल एवं उसके पिता से कोटवार का विवाद होने की जानकारी को आधार मानकर की गई पूंछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल गत दिनों मनीष पटेल की पत्नी को कोटवार का नाती कहीं लेकर चला गया था,
जिसका कहीं पता नहीं चल रहा था, बस यही वजह इस सारे घटनाक्रम का कारण बनी।