शासकीय विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा शुरू,परीक्षा परिणाम 16 सितंबर को होंगे घोषित
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

शासकीय विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा शुरू,परीक्षा परिणाम 16 सितंबर को होंगे घोषित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर, 28 अगस्त 2025
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी समयसारणी अनुसार शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा आज से शुरू हुई । दो शिफ्टों में प्रारंभ हुई परीक्षा में प्रातः हाई स्कूल और दोपहर को हायर सेकेंडरी कक्षाओं की परीक्षा होगी।
इंदौर के शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्र 2 के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षा समाप्त होने के बाद अगले दिन की परीक्षा के लिये विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान मूल्यांकनकर्ता शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों का उल्लेख करते हुए अपना मतांकन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध प्रश्न बैंक, अंक योजना और अगस्त तक पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार करवाये गए है।
विद्यार्थियों और पालकों को उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन कराए जाने के भी निर्देश है। त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम 16 सितंबर को घोषित किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि त्रैमासिक और छह माही परीक्षा के अनुपातिक अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाने से परीक्षा का महत्व बड़ा है।




