जबलपुर से कटनी चलकर आए युवक ने रक्तदान देकर जच्चा-बच्चा की जान बचाकर मानवता की दी पहचान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जबलपुर से कटनी चलकर आए युवक ने रक्तदान देकर जच्चा-बच्चा की जान बचाकर मानवता की दी पहचान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
रक्तदान का ऐसा जज्बा की जान बचाने के लिए जबलपुर से कटनी आकर किए रक्तदान
मध्य प्रदेश जिला कटनी में सुबह ग्रुप के सदस्य की तरफ से कॉल आया कि एक डिलेवरी केस में ओ नेगेटिव ब्लड लगना है और केस बहुत सीरियस है
ब्लड के बिना ऑपरेशन करना अत्यंत कठिन था जिसमें जच्चा बच्चा दोनों की जान को खतरा था उस समय कटनी ब्लड डोनर एवं मिलन ब्लड डोनर सोसायटी के रेगुलर डोनर यूसुफ सिद्दकी जो के जबलपुर शहर में रेलवे ड्यूटी में कार्यरत है जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि सीरियस केस में ब्लड लगना है उन्होंने बिना समय गवाए अपनी मोटर साइकिल से सीधे कटनी ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया एवं जच्चा बच्चा की जान बचाने में एहम भूमिका निभाई।
एक ओर जहां लोग रक्तदान के नाम पर डरते है वहीं ऐसे जांबाज भी है जो रक्तदान के लिए सेवा भाव से चहुंओर पहुंच कर रक्तदान कर रहे है।
यूसुफ सिद्दकी जी को कटनी ब्लड डोनर की समस्त टीम सेल्यूट करती है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य