जिला पंचायत सीईओ ने मझौली जनपद के ग्राम लखनपुर का किया भ्रमण.
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश
जिला पंचायत सीईओ ने मझौली जनपद के ग्राम लखनपुर का किया भ्रमण.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने आज गुरुवार को जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत लखनपुर का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने “एक बागिया मां के नाम” योजना में आये आवेदनों की जानकारी ली, ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा समग्र सीडींग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की।
श्री गहलोत ने प्रगतिरत कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही पंचायत सचिव को जल कर, संपत्ति कर आदि की कर की वसूली करने की हिदायत दी।
सीईओ ने पूर्व वर्ष के अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने, कर संग्रहण को बढ़ाने, पेयजल समस्या का समाधान करने, शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमणों का सीमांकन कर पंचायत के अधीन करने तथा पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करने के निर्देश भी दिये।
सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने एवं ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाने की हिदायत भी अधिकारियों को दी।
सीईओ के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत मझौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच, सचिव एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।