भारत दिनभर बारात परमिट पर चला रहे थे यात्री बस, आरटीओ ने की कार्यवाही
जिला कटनी मध्य प्रदेश

भारत दिनभर बारात परमिट पर चला रहे थे यात्री बस, आरटीओ ने की कार्यवाही
प
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी नियमों का उल्लंघन करते हुए बारात परमिट पर सामान्य यात्रियों का परिवहन करने वाली बस को आरटीओ विभाग ने जप्त कर लिया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के नेतृत्व में यात्री वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान बस क्रमांक MP 17 P 2711 को रोका गया। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि बस को बारात का परमिट जारी किया गया था,
लेकिन चालक द्वारा सामान्य यात्रियों को ले जाया जा रहा था और उन्हें टिकट भी जारी की गई थी। नियमों के उल्लंघन पर बस को जप्त कर कुठला थाने में खड़ा करा दिया गया।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।