जिला दमोह में गर्भवती युवती के साथ हुई वारदात का खुलासा थाना माधव नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
थाना माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला दमोह में गर्भवती युवती के साथ हुई वारदात का खुलासा थाना माधव नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
संपादित समाचार प्रकाशन योग्य रूप में
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना माधव नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कार्रवाई कर एक गंभीर मामले का खुलासा किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 14 जुलाई 2025 को थाना माधव नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। इस आधार पर गुम इंसान क्रमांक 91/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त किशोरी जिला दमोह के थाना जबेरा अंतर्गत चौकी संग्रामपुर क्षेत्र में गंभीर घायल अवस्था में मिली है। तत्काल उसे स्थानीय पुलिस की मदद से जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर थाना माधव नगर से पुलिस टीम को तत्काल जबेरा भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पीड़िता सात माह की गर्भवती है और उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस की तत्परता:
इस पूरे घटनाक्रम में तत्परता से कार्रवाई करते हुए माधव नगर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने आमजन से