Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे में राहगीरों से लूट मामले में की सख्त कार्यवाही

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे में राहगीरों से लूट मामले में की सख्त कार्यवाही

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

दिनांक 20-21.06.2025

नेशनल हाईवे में राहगीरों से लूट मामले में कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस कप्तान के निर्देशन में गठित 15 टीमों की संदिग्ध पारधियों के डेरे पर कटनी पुलिस की रेड।

कटनी पुलिस के 215 अधिकारी कर्मचारियों ने पारधियो की ठिकानों पर दी दबिश,रात्रि में पारधी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील

एक आरोपी एवं 12 संदेहियों को लिया पुलिस हिरासत में।

आरोपियों से 20 नग चाकू, छुरा, 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट,15 किलो अवैध गांजा, 26 संदेहास्पद मोटरसाइकिल बरामद।

रेड के दौरान पारधी गिरोह ने पुलिस टीमों पर किया पथराव, थाना माधवनगर मोबाइल वाहन क्षतिग्रस्त।*

चार ड्रोन टीमों से दबिश के दौरान हर गतिविधि पर रखी गई निगरानी।

रात्रि के समय कटनी शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और नेशनल हाईवे पर राहगीरो को शांति व सुविधा का वातावरण देने हेतु कटनी पुलिस द्वारा बीती रात एक विशेष अभियान चलाया गया।

हाल ही में प्राप्त शिकायतों के अनुसार, कुछ आपराधिक तत्व एनएच-30 पर आने-जाने वाले से यात्रियों से लूटपाट, विवाद एवं अभद्रता कर रहे थे। साथ ही, रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी झगड़ा, अवैध गतिविधियाँ और शांति व्यवस्था में खलल जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं।

इन गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

*अभियान विवरण:*
कटनी जिले में हाल ही में नेशनल हाईवे में हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने तथा वारदातों को बेनकाब करने हेतु गत रात्रि कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान द्वारा गठित 15 टीमों ने पारधियों की डेरो में दबिश दी।

पारदी क्षेत्र की कटनी पुलिस के 215 पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी की । क्षेत्र में हर गतिविधि पर ड्रोन की चार टीमों द्वारा सतत निगरानी रखी गई।

थाना प्रभारियो सहित गठित टीमों ने पारदी क्षेत्र ग्राम हरदुआ, खिरहनी , बहिरघटा, चपना, दरोडी, धौरा, छिदिया टोला, हीरापुर में एक साथ दबिश दी जिससे क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

कार्यवाही के दौरान 01 आरोपी एवं 12 संदेहियों को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अपराधों में प्रयुक्त होने वाली 20 नग धारदार चाकू, छुरा, लूट एवं ठगी में प्रयोग किया जाने वाला 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट,गांजा की तस्करी में उपयोग होने वाला 15 किलो अवैध गांजा, एवं 26 लग्जरी रेसर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है।

*सराहनीय भूमिका:*
इस अभियान में कटनी पुलिस की सतर्कता, सक्रियता एवं पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

विशेष रूप से निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया :

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी विजयराघवगढ विरेन्द्र धार्वे, एसडीओपी स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्रा,थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे , थाना प्रभारी रंगनाथनगर नवीन नामदेव, थाना प्रभारी एनकेजे अनिल यादव, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया, थाना प्रभारी विजयराघवगढ रितेश शर्मा, थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी बडवारा केके पटेल, थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे, रक्षित केन्द्र से रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, निरीक्षक अनूप सिंह, निरीक्षक आशीष शर्मा, निरीक्षक मोहिनी परस्ते, शहर के चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र की टीमो की सराहनीय भूमिका रही ।

कटनी पुलिस का यह अभियान शहर एवं नेशनल हाईवे में राहगीरो की सुरक्षा, शांति एवं सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

भविष्य में भी इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन कार्रवाई और सतर्क निगरानी जारी रहेगी।*

Related Articles

Back to top button