Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डक्रिकेटगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में महिला क्रिकेट का ऐतिहासिक उत्सव WPL 2025 फाइनल में ‘अरिंदम फ्लायर्स’ की शानदार जीत

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में महिला क्रिकेट का ऐतिहासिक उत्सव WPL 2025 फाइनल में ‘अरिंदम फ्लायर्स’ की शानदार जीत

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

11 वर्षीय नन्ही शेरनी देविका ने सबका दिल जीता

मध्य प्रदेश कटनी, 14 जून 2025
की धरती ने शनिवार को महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। कटनी स्क्वायर टर्फ (राय कॉलोनी) में आयोजित वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के भव्य फाइनल में अरिंदम फ्लायर्स’ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘रॉयल डीवाज़’ को 48 रनों से पराजित कर विजेता का ताज अपने सिर सजाया।

बारिश के बीच भी खिलाड़ियों का जोश कम नहीं हुआ।

मैच के हर क्षण में उत्साह, संघर्ष और जज़्बे का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सबसे खास पल: 11 वर्षीय देविका का दमदार प्रदर्शन

मैदान की सबसे छोटी खिलाड़ी,11 साल की देविका कमरे, ने अपने साहसी खेल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

जज़्बे को सलाम करते हुए आयोजन समिति ने उन्हें ₹5000 का विशेष पुरस्कार प्रदान किया।

फाइनल मुकाबले का रोमांच:

* अरिंदम फ्लायर्स की कप्तानी सिया कलवानी ने की
* रॉयल डीवाज़ की कप्तानी सानिया पंजवानी ने संभाली
* पहले बल्लेबाजी करते हुए

अरिंदम फ्लायर्स ने 6 ओवर में 72 रन बनाए
* रॉयल डीवाज़ 73 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 48 रनों से हार गई

विजेताओं को मिले ये सम्मान:

विजेता टीम अरिंदम फ्लायर्स
* उपविजेता रॉयल डीवाज़
* प्लेयर ऑफ द मैच निर्मला
* बेस्ट बैटर प्राची
* बेस्ट बॉलर निर्मला
* बेस्ट कीपर कंचन
* बेस्ट फील्डर वंषिता
* प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अपर्णा (₹5000 नकद राशि सहित)

आयोजन की खास बातें:

* बारिश के बावजूद टूर्नामेंट कमेटी ने उत्कृष्ट प्रबंधन कर मुकाबले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया
* लाइटिंग, साउंड और टर्फ की शानदार व्यवस्था
* ने मुकाबले को और भव्य बनाया
* दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आयोजन को यादगार बना दिया

बेटियों को मिला नया मंच

मध्य प्रदेश जिला कटनी वासियों ने इस आयोजन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए

आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों से बेटियों को खेल के मैदान में अपने सपनों को उड़ान देने का मौका मिलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button