झिंझरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1342 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

झिंझरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1342 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
बिलहरी मोड़ पर चेकिंग के दौरान भाग रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 15 जून 2025
पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कटनी जिले की झिंझरी पुलिस चौकी को बड़ी सफलता मिली है।
झिंझरी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 1342 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई के पीछे पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया एवं थाना प्रभारी माधवनगर श्री अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में सक्रिय रूप से कार्य किया गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 15 जून को बिलहरी मोड़ पर पुलिस द्वारा की जा रही
वाहन चेकिंग के दौरान कटनी की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोका गया।
संदेह होने पर जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से बाइक मोड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुमास्ता तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परषोत्तम लुनिया पिता जियालाल लुनिया उम्र 32 वर्ष , निवासी ग्राम भिटोनी, थाना माधवनगर बताया। तलाशी लेने पर उसकी मोटरसाइकिल में लगे थैले से 1342 ग्राम गांजा बरामद हुआ,
जिसकी अनुमानित कीमत ₹22,500 है। आरोपी के पास से एक हीरो कंपनी की काले-लाल रंग की बाइक (पेंशन प्रो), रजिस्ट्रेशन नंबर MP21 MK 0646, जिसकी कीमत करीब ₹70,000 आंकी गई, भी जब्त की गई।
मौके पर पंचनामा तैयार कर समक्ष गवाहों के आरोपी से बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया।
विशेष भूमिका:
इस सफलता में थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे चौकी प्रभारी उ.नि. प्रियंका राजपूत, सउनि शशिभूषण सिंह प्रआर. राजेश चौधरी प्रआर. पंकज त्रिपाठी आर. जज कुमार आर. सुरेश कोरी तथा महिला आरक्षक प्रीति तिवारी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की इस तत्परता एवं मुस्तैदी ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बार फिर अंकुश लगाने का सफल प्रयास किया है।