जमथान पंचायत में नीलगिरी वृक्षों की अवैध कटाई पर ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में नीलगिरी वृक्षों की अवैध कटाई पर ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान के रकबा क्रमांक 147/1 और 39 में पूर्व में किए गए नीलगिरी वृक्षारोपण के लगभग 60 पेड़ों को ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के काट दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
इस अवैध कटाई की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचों एवं ग्रामवासियों को लगते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर पटवारी, तहसीलदार और एसडीएम को सूचना दी।
सूचना के बाद नायब तहसीलदार और पटवारी ने स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्यवाही की, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक या ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि अधिकारी-कर्मचारी नेताओं के दबाव में निष्क्रिय बने हुए हैं और ठेकेदार के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे ग्रामीणों को अन्याय का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि इसी भूमि को लेकर वर्ष 2016-17 में भी सीमांकन एवं कार्रवाई की गई थी। उस समय भूमि पर किसी का कब्जा नहीं था, परंतु वर्तमान में लगभग 20 से 25 लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
इसमें से कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कब्जा किया है,जबकि अन्य लोगों ने सीधे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है।
ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि पूर्व में भी तहसीलदार द्वारा जनदृष्टि से बचने के लिए मात्र औपचारिक कार्यवाही की गई थी। वर्तमान में यह भूमि रिकॉर्ड में रकबा क्रमांक 147/5 के रूप में दिखाई दे रही है, जिससे मामले में और भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।