विधायक की पहल पर एसीसी अडानी ने दिखाई मानवता, दुर्घटना में मृत कर्मचारी के परिवार को मिली मदद
थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश

विधायक की पहल पर एसीसी अडानी ने दिखाई मानवता, दुर्घटना में मृत कर्मचारी के परिवार को मिली मदद
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कैमोर (कटनी)।
विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक की संवेदनशीलता और तत्परता से एसीसी अडानी के एक दिवंगत कर्मचारी के परिवार को त्वरित सहायता प्राप्त हुई।
हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में एसीसी कैमोर के एक कर्मचारी की दुखद मृत्यु हो गई थी।
इस हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक श्री पाठक ने मानवीय पहल करते हुए एसीसी अडानी फाउंडेशन के प्रबंधन से तत्काल संपर्क किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
विधायक के अनुरोध पर एसीसी अडानी फाउंडेशन प्रबंधन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मृतक के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को ₹1 लाख की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी।
इसके साथ ही मृतक कर्मचारी की पत्नी को ₹15,000 मासिक पेंशन, बच्चों के बालिग होने तक पेंशन और संपूर्ण शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की गई।
इस सहयोग के उपरांत शोकाकुल परिवार ने विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का आभार प्रकट किया और अपने निवास की ओर रवाना हुए।
यह पहल न केवल मानवीय संवेदना का उदाहरण है,
बल्कि समाज में जनप्रतिनिधियों और औद्योगिक संस्थानों की सामूहिक जिम्मेदारी की एक सकारात्मक मिसाल भी पेश करती है।