Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने आदिवासी अंचल में विकास के नए आयाम खोलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

मध्य प्रदेश

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने आदिवासी अंचल में विकास के नए आयाम खोलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुंडम विकासखंड के ग्राम छपरा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदिवासी अंचल में विकास के नए आयाम खोलेगी।

सीएम राइज स्कूल परिसर के आधारभूत ढांचे का विस्तार कर सांदीपनि विद्यालय का निर्माण किया गया है। लगभग 18 करोड़ 41 लाख की लागत से बना यह विद्यालय 12 एकड़ के परिसर में फैला है।

यहां वाद्य यंत्रों के साथ बच्चे प्रार्थना करते हैं। छात्र छात्राओं को टीचर लार्निंग मैथड (टीएल एम) के माध्यम से मॉडल तैयार कर पढ़ाया जा रहा है। होम वर्क बच्चों की मेधा और क्षमता अनुसार दिया जाता है। कक्षा में बच्चों की संख्या 40 तय है। कक्षा में संख्या बढ़ने पर अलग सेक्शन बना दिया जायेगा।

करियर काउंसिलिंग पर विशेष फोकस दिया जा रहा है। करियर कार्ड तथा बैंकर्स, प्रोफेसर्स आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल का निरंतर भ्रमण भी विद्यालय में होता है। स्मार्ट क्लास में विद्यार्थी पीपीटी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
आनंदमय गणित कक्षा में बच्चों से बातचीत, श्रीमद्भागवतगीता पर किये हस्ताक्षर –

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण दीप प्रज्ज्वल और पूजन कर किया।

मुख्यमंत्री ने आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का अवलोकन भी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव आनंदमय गणित की कक्षा पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रायमरी स्कूल के बच्चों की बनाई गई आकृतियां देखीं और गतिविधि कर सीखने वाले बच्चों से बातचीत की।

इसके बाद वे पुस्तकालय पहुंचे और बच्चों के अनुरोध पर श्रीमदभगवतगीता पर हस्ताक्षर किए।

डॉ यादव ने इसके उपरांत नव निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन का लोकार्पण किया।

लोकार्पण अवसर पर विधायक सर्व श्री संतोष बरकड़े, अजय विश्‍नोई, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्‍यक्ष श्री अखिलेश जैन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, मध्‍यप्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व अध्‍यक्ष श्री विनोद गोटिया सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button