महापौर ने आवारा श्वानों की समस्या पर लगाये अंकुश: एबीसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक निर्देश
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर ने आवारा श्वानों की समस्या पर लगाये अंकुश: एबीसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक निर्देश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 5 जून। नगर निगम कटनी द्वारा आवारा श्वानों की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के उद्देश्य से अमकुही स्थित जल शोधन संयंत्र परिसर में निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर* का निरीक्षण गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया।
इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माणाधीन कक्षों, कार्यालय परिसर, फ्रीजर स्थल एवं श्वानों को रखने के लिए बनाए जा रहे पिंजरों का जायजा लिया तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से श्वानों की नसबंदी व उपचार कर उन्हें पुनः उसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, जिससे उनकी जनसंख्या पर नियंत्रण संभव हो सकेगा।
आक्रामक प्रवृत्ति वाले श्वानों को भी अस्थायी रूप से यहां रखा जाएगा एवं उपचार उपरांत उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
निरीक्षण के समय निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू, पार्षदगण सीमा श्रीवास्तव, रेखा संजय तिवारी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।




