लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर श्रद्धांजलि : एक युगद्रष्टा को नमन
मध्य प्रदेश

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर श्रद्धांजलि : एक युगद्रष्टा को नमन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
धैर्य, त्याग और पराक्रम की प्रतीक, राष्ट्र की गौरवगाथा लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जी को कोटिशः नमन — जिनकी करुणा में शासन था और जिनके शासन में धर्म था।”
जय हो पुण्यश्लोक मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी की!
आज के ऐतिहासिक अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में तथा मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की अध्यक्षता में इंदौर में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन” अत्यंत भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की अमर स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्के का लोकार्पण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने इंदौर मेट्रो परियोजना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन कर ‘विरासत और विकास’ की अनुपम समरसता का परिचय दिया।
कभी जो नारी सशक्तिकरण केवल मंचों और नारों तक सीमित था, वह आज यथार्थ की प्रेरक शक्ति बन चुका है। आज की भारतीय नारी—
ड्रोन दीदी बनकर खेतों में तकनीक पहुँचा रही है,
फाइटर पायलट बनकर आकाश की ऊँचाइयों को छू रही है,उद्योगिनी बनकर परिवार व समाज को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है।
यह महासम्मेलन मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि एक वैचारिक क्रांति का सूत्रपात है। यह प्रयास, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, एक सशक्त, समर्थ और समरस भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर हम सभी उन्हें श्रद्धा, सम्मान और आदर्शों से भरी कृतज्ञता के साथ नमन करते हैं।
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अमर रहें!