धार्मिक संगठनों पेट्रोल पंप संचालकों के साथ पुलिस-प्रशासन की संयुक्त बैठक आंतरिक सुरक्षा, ब्लैकआउट प्रबंधन एवं साइबर सतर्कता पर हुई चर्चाएं
कटनी जिला मध्य प्रदेश

धार्मिक संगठनों पेट्रोल पंप संचालकों के साथ पुलिस-प्रशासन की संयुक्त बैठक आंतरिक सुरक्षा, ब्लैकआउट प्रबंधन एवं साइबर सतर्कता पर हुई चर्चाएं
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में दिनांक 12 मई 2024
पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य वर्तमान वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनज़र आंतरिक सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति में नागरिक सहभागिता को सुदृढ़ करना रहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा कि कोई भी महत्वपूर्ण लक्ष्य आमजन एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकता, चाहे वह देश की बाहरी सुरक्षा हो या आंतरिक व्यवस्था। इस दौरान कंट्रोल रूम में प्रोजेक्टर डिस्प्ले के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप चलाकर **ब्लैकआउट की स्थिति में “क्या करें और क्या न करें”** पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रहित एवं सुरक्षा से संबंधित किसी भी संवेदनशील जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा न करें और गोपनीयता बनाए रखें। साथ ही साइबर सतर्कता एवं डिजिटल माध्यमों से फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों से सतर्क रहने की भी अपील की।
बैठक के दौरान यह तय किया गया कि आपातकालीन परिस्थितियों में धार्मिक संगठन एवं पेट्रोल पंप संचालक प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एडीएम श्रीमती साधना परस्ते
डीएसपी अजाक श्री प्रभात शुक्ला डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह, तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।