युवा नेता शुभम साहू की नृशंस हत्या पर शोक, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

युवा नेता शुभम साहू की नृशंस हत्या पर शोक, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश सतना।
जिले के युवा नेता शुभम साहू की विगत दिवस हुई नृशंस हत्या की सूचना प्राप्त होते ही प्रतिनिधिमंडल उनके निवास स्थान पहुँचा और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसके उपरांत प्रतिनिधि स्थल पर पहुँचे और संबंधित थाना प्रभारी से घटना की यथास्थिति की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) महोदय से चर्चा कर पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एस.पी. महोदय द्वारा बताया गया कि इस हत्याकांड में संलिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही, संबंधित उपजिलाधिकारी (एस.डी.एम.) को आरोपियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की जानकारी प्रदान की गई, जिस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु विमर्श किया गया।
हम हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले तथा अपराधियों को बख्शा न जाए।