इंदिरा गांधी वार्ड को मिली 60 लाख की सौगात, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़
कटनी जिला मध्य प्रदेश

इंदिरा गांधी वार्ड को मिली 60 लाख की सौगात, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
महापौर, विधायक एवं निगमाध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ नाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन
मध्य प्रदेश जिला कटनी नगर विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए इंदिरा गांधी वार्ड स्थित शिवनगर में रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक की उपस्थिति में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ।
करीब 750 मीटर लंबा व 4 फीट चौड़ा यह नाला पुरवार स्कूल से दुर्गा मंदिर तक बनेगा, जिससे वार्ड की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का समाधान होगा।
भूमिपूजन वरिष्ठ नागरिक शिक्षक श्री राजेंद्र शुक्ल और श्री सनद कुमार गर्ग के करकमलों से कराया
महापौर ने निभाया वादा, अब मिलेगा स्वच्छ वातावरण
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि लंबे समय से जलभराव से परेशान वार्डवासियों को अब राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है और जनसहयोग से ही इसे गति दी जा सकती है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो एवं तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए
विधायक ने दिए झूलते विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने जैन नर्सरी मार्ग के पास झूलते विद्युत तारों की समस्या से अवगत कराया।
इस पर विधायक श्री जायसवाल ने तुरंत ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि स्थल का निरीक्षण कर तारों को व्यवस्थित किया जाए।
पुरवार स्कूल तक बनेगा डामरीकरण मार्ग
महापौर ने वार्ड भ्रमण के दौरान बालाजी नगर से पुरवार स्कूल तक डामरीकरण सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया और नागरिकों से विकास शुल्क समय पर जमा करने की अपील की, जिससे अन्य बस्तियों में भी विकास कार्य तेजी से किए जा सकें।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम में पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, शशिकांत तिवारी, विजय डब्बू रजक, राजू शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
वार्डवासियों ने महापौर और विधायक का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।