*बहुजन समाज पार्टी ने अनूपपुर में दिखाई अपनी ताकत*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी ने अनूपपुर में दिखाई अपनी ताकत
अनूपपुर में बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामतपुर तालाब से इंदिरा गांधी तिराहे तक रैली निकाली गई।जिसमें नारा लगाया बहन जी मायावती जी अमर रहे हैं, माननीय काशी राम जी अमर रहे हैं, बाबा भीमराव आंबेडकर अमर रहे हैं,
जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली गई। बामसेफ डी.एस.4 के संस्थापक माननीय काशी राम जी के 15 वे महा परिनिरवाण दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई फिर उसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, डॉक्टर अभयराज चौधरी, जिला अध्यक्ष रमेश केशकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप सुशील सिंह परस्ते(जिला जोन इंचार्ज), जिला उपाध्यक्ष पवन सोनी, जिला महा सचिव गिरधारी साहू,गजाधर राठौर,नेमसाय राठौर एवं पदाधिकारियों के साथ समस्त वरिष्ट एवं युवा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश केशकर के अगुवाई में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अभयराज चौधरी ने किसानों के हित और समाज के प्रति जागरुक करने को कहा और सरकार को जमकर कोसा, सरकार कभी नहीं चाहती कि ग़रीबी हटे, ये भ्रष्टाचार की सरकार, लगातार भ्रष्टाचार कर रही है, किसानों कि जमीन लगातार बेची जा रही है।
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर साधा निशाना
पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए महंगाई को लेकर और जिले में बेरोजगारी को लेकर चौधरी ने निशाना साधते हुए कहां की यह सरकार नागरिकों को घुट – घुट के जीने पर मजबूर कर रही है मध्यम वर्ग तो कुछ हद तक जी सकती है पर वह गरीब किसान और रोजमर्रा के मजदूर कहां जाएं जो रोज खाने और रोज कमाने वाला काम कर अपना जीवन यापन करते हैं।एक तरफ शासन योजनाओं की लालच दे रही तो वही दूसरी तरफ योजनाओं को छीनने में भ्रष्टाचार अधिकारी और उनके नेता साथ ही उनकी गलत नीति जीवन को तोड़ने का कम कर रही है। और शासन भ्रम फैला रही है।




