थाना बरही पुलिस ने अपहृत बालिका को पुणे महाराष्ट्र से किया दस्तयाब
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने अपहृत बालिका को पुणे महाराष्ट्र से किया दस्तयाब
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
दिनांक – 27.06.2024
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील बरही में विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
थाना बरही के अप. क्र. 395/2024, धारा 363 भा.द.वि. के अपहृत बालिका को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा एक टीम गठित की गई जो टीम पुणे महाराष्ट्र जाकर सहायक उप निरीक्षक महेश प्रताप सिंह सिंह द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , स.उ.नि.महेश प्रताप सिंह , प्र.आर. सीताराम वर्मा , आर. अवधेश प्रताप सिंह , साइबर सेल से आर प्रशांत विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही।