कुंवरपुर चौकी प्रभारी ने नशामुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत जमथान में पुलिस बल के साथ की बैठक
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुंवरपुर चौकी प्रभारी ने नशामुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत जमथान में पुलिस बल के साथ की बैठक
(पढिए जिला MCB ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में कुंवारपुर चौकी प्रभारी व पुलिस बल के साथ ग्रामवासियों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया गया।
चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामवासियों को समझाया गया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार को प्रभावित करता है
खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को। नशे की लत से घर उजड़ जाते हैं और सामाजिक ताना-बाना भी बिगड़ता है।
इस दौरान ग्राम पंचायत घटाई, कंजिया और जमथान में भी अलग-अलग बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि नशा समाज के लिए घातक है और इससे दूर रहना ज़रूरी है।
पुलिस प्रशासन ने यह भी अपील की कि गांव में किसी भी प्रकार का नशा न बिके, न पनपे—और सभी ग्रामवासी इसके खिलाफ मिलकर आवाज़ उठाएं।