थाना कोतवाली पुलिस ने आगामी होली एवं रमजान को लेकर की सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कोतवाली पुलिस ने आगामी होली एवं रमजान को लेकर की सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में आगामी होली एवं रमजान पर्व को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है। इनमें 44 निगरानीशुदा बदमाश एवं पुराने अपराधी शामिल हैं।
इन सभी को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई और सख्त चेतावनी दी गई कि यदि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक स्वयं कोतवाली थाने पहुंचे और सभी पकड़े गए बदमाशों को लाइन में खड़ा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि होली एवं रमजान के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव या अपराध में उनकी संलिप्तता पाई गई तो कठोर दंड भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि वे शहर के बाहर आने-जाने की सूचना पहले पुलिस को दें और अपने आसपास होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि हमारा उद्देश्य होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।
अपराधियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे अपराध की दुनिया को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें अन्यथा कड़ी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें।