जिला कलेक्टर ने चित्रकूट में शनिवार को विकास प्राधिकरण के सभागर में की गई संपन्न
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने चित्रकूट में शनिवार को विकास प्राधिकरण के सभागर में की गई संपन्न
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
चित्रकूट विकास प्राधिकरण बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना 15 फरवरी 2025/ कलेक्टर और अध्यक्ष चित्रकूट विकास प्राधिकरण डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में शनिवार को चित्रकूट के विकास प्राधिकरण के सभागर में संपन्न हुई।
प्राधिकरण की बैठक में कलेक्टर द्वारा चित्रकूट के समग्र विकास की कार्ययोजना और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट का समग्र विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है।
चित्रकूट के विकास के कार्य यहां आने वाले श्रृद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित किये जाये।
कलेक्टर ने कहा कि मोहकमगढ तिराहे से पीली कोठी तक बनने वाली उच्च स्तरीय सडक के निर्माण में अपेक्षित गति लाये।
चित्रकूट के इस मुख्य मार्ग गुणवत्ता के साथ करते हुए समय-सीमा में पूरा करें।
समग्र विकास के प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन संबंधित विभागों के समन्वय से किया जाये।