भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जैती पंचायत मे मतदाता सूची में गरीबों के साथ हो रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जैती पंचायत मे मतदाता सूची में गरीबों के साथ हो रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जैती मे मतदाता सूची में खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है
ग्राम वासियों का कहना है कि वार्ड नंबर 8 की मतदाता सूची से नाम हटाकर चार नंबर वार्ड में कर दी गई है
जो सरासर अन्याय है जो कि यह कार्य करने में बड़े अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारणयह भ्रष्टाचार हुए हैं
जोकि नेता लोगों की दवाव मे आकर अपरेटर पैसे लेकर मतदाता सुचि से नाम हटाकर दुसरे वार्ड मे कर दी जाति है।
जिससे गरीब जनता परेशान हो जाती है और अपने हक का अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ पा रही यह मामला जैती ग्राम पंचायत की है
ग्राम पंचायत सचिव से जब पूछा गया तो उन्होंने बतायाकी जो ग्राम पंचायत से सूची जाती हैवह जनपद पंचायत मेंअधिकारियों के मिली भगत से सब इधर उधर कर दी जाती है
जो कीग्राम पंचायत सेसूची बनाकर भेजी गई थी
हिसाब सेमतदाता सूचीनहीं बनाई जाती है और गलतमतदाता सूचित तैयार करग्राम पंचायत को अवगत करा दी जाती है
जिससे गरीब परिवारअपने हाक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं यह मामला 1 ग्राम पंचायत की नहीं है
भरतपुर ब्लॉक अंतर्गतऐसे बहुत से ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में हेरा फेरी की गई है राजधानी