Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना अयोध्या नगर क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तहत किया गया जनसंवाद

जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना अयोध्या नगर क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तहत किया गया जनसंवाद

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल थाना अयोध्या नगर भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के थाना कं अयोध्या नगर क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान के तहत किया जनसंवाद
ज़न संवाद, नुक्कड़ नाटक, रैली इत्यादि माध्यमों से आमजनों को साइबर सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरुक

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक सायबर अपराध के संबंध में जागरुकता हेतु चलाये जा रहे सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तारतम्य में भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में दिशा निर्देशों पर भोपाल शहर के थाना अयोध्या नगर में सायबर सुरक्षा *”सेफ क्लिक”* अभियान चलाया जा रहा हैl

जिसके अंतर्गत थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.02.2025 को “सेफ क्लिक” अभियान के तहत प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास द्वारा सार्वजनिक संवाद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आनंद नगर के छात्र-छात्राओं को क्षेत्र में /जन सामान्य /विभिन्न चौराहा एवं विभिन्न मानव में बाजारों में पोस्ट बताकर जागरूकता बैनर के माध्यम से रैली निकालकर आम लोगों को एकत्रित कर सायबर संबंधी होने वाले अपराधों के संबंध मे जागरूकता अभियान के अंतर्गत फर्जी ट्रेडिंग/ स्टाक मार्केट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी, सोशल मिडिया से होने वाले धोखाधड़ी, नेट बैंकिग एवं फर्जी लोन एप्लिकेशन से धोखाधड़ी , परिचित फेक काँल के संबंध मे धोखाधडी , वाटसआप एप्स के माध्याम से हेक , डिजिटल अरेस्ट के संबंध मे जागरूक किया तथा सायबर अपराधों से बचने के उपायो के संबंध में व्रोसर व पम्पलेट वितरण किया गया ।

थाना पिपलानी प्रधान आरक्षक मुकेश आरंभ संस्थान से फुरकान अंसारी मीत संस्थान से श्रीमती रेखा मैडम के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए

इसी क्रम में थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान safe click के तहत दशहरा मैदान बाजार में हॉकर्स कॉर्नर में जनसंवाद एवं पंपलेट चस्पा कर पंपलेट वितरण किया गया एवं बैंक एटीएम एवं सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा कर पंपलेट वितरण किया गया के दौरान आम जनता को सोशल मीडिया पर साइबर जागरूकता, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है

इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए

इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया।

थाना अयोध्या नगर क्षेत्र अंतर्गत सायबर सुरक्षा(सेफ क्लिक) जागरुकता अभियान के तहत आज स्कूलों में लोगो को सायबर क्राइम’ के बारे में बताया गया, जिसमें लगभग 200 लोग मौजूद रहे।

जनसंवाद के दौरान स्टाफ के साथ मिलकर छात्राओं एवं आम जनता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है

इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए

इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये ब सूचित करने हेतु बताया गया।

थाना सायबर सुरक्षा के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रm में आयोजित किया गया, आमजन समेत लगभग 30-35 मौजूद रहे।

अयोध्या नगर पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान के तारतम्य में जनसंवाद किया गया,

आम जनता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है

इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए

इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया

सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 NCCRP पोर्टल का प्रचार प्रसार
एवं गणमान्य नागरिको
सायबर ठगी संबंध में समझाइस दी

Related Articles

Back to top button