मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर परदत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान के नवीन भवन का किया भूमिपूजन
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

- मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर परदत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान के नवीन भवन का किया भूमिपूजन
(पढिए राजधानीआ खास एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भोपाल में “दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान” के नवीन भवन के भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर पौधरोपण कर राष्ट्रीय शोधार्थी समागम पोस्टर का विमोचन कर शुभकामनाएं दीं।
सत्य है कि शोध से ज्ञान केवल संरक्षित नहीं होता है, अपितु मानव कल्याण के दीप को भी दीर्घ काल के लिए प्रदीप्त कर देता है।
भारतीय विचार, संस्कार एवं श्रद्धेय दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी के विचारों पर शोध एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास अभिनंदनीय है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय श्री सुरेश सोनी जी भाईसाहब, दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री अशोक पांडे जी, कैबिनेट मंत्री श्री Inder Singh Parmar जी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री Dharmendra Singh Lodhi mla जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।




