*कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/19 अप्रैल 2022/
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन मंगलवार को जिले के दूरदराज से आए ग्रामीणों एवं नगरीय निकायों से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम चुहरी निवासी संदीप कुमार नट पिता छोटेलाल नट ने आवेदन मैं एक गरीब भूमिहीन मजदूर हूं, मेरे पिता जी के नाम कोई भी पट्टे की जमीन नहीं है, जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे पास घर बारी के लिए कोई भी जमीन नहीं है, जिसमें मैं घर बना कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूं। उन्होंने कलेक्टर से शासकीय भूमि में घर बनाने हेतु भूमि की मांग की जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार गोहपारू की ओर पत्र भेजते हुए प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में धनपुरी के रवि वसूल ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है तथा उनका परिवार काफी बड़ा है तथा पिता द्वारा मजदूरी करके घर का पालन पोषण करना पड़ता है, उन्होंने बताया कि संयुक्त परिवार की जिम्मेदारी आर्थिक तंगी के कारण निर्माण करने में कठिनाई हो रही है और रहने के लिए आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी की ओर पत्र भिजवाते हुए प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 16 धनपुरी निवासी शेख रफीक अली ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके पिता स्वर्गीय उम्मीद अली जिनकी उम्र 52 साल की थी वह कैंसर पीड़ित होने एवं घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बीपीएल कार्ड में नाम पूर्व कलेक्टर के निर्देशन में सन् 2019 में जोड़ा गया था, जिससे मुझे अगस्त 2021 तक राशन प्राप्त हुआ। माह सितंबर 2021 से मेरा राशन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि मुझे बीपीएल पर्ची में नाम जुड़वाकर पूर्व की भांति राशन दिलवाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी धनपुरी की ओर पत्र भिजवाते हुए प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में बधैया टोला सोहागपुर निवासी विद्या बसोर ने बताया कि उन्होंने पूर्व आयोजित जनसुनवाई में पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलवाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। उनके आवेदन को कलेक्टर संबंधित अधिकारी की ओर भेजते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 52 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी कलेक्टर ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी की ओर पत्र भिजवाते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी रामचरण पटेल, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, एलडीएम एस.सी. मांझी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पांडेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।